बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
प्रखंड ठाकुरगंज के नवनिर्वाचित मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य,सरपंच व पंच सदस्य के शपथ ग्रहण एवं उप मुखिया तथा उपसरपंच के निर्वाचन हेतु पंचायतवार और तिथिवार समय सारणी की सूचना प्रकाशित की गई है। इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी (पंचायत) सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि आगामी 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक पांच दिनों तक प्रखंड के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य,सरपंच व पंच सदस्य का शपथ ग्रहण तथा उप मुखिया व उपसरपंच का निर्वाचन हेतु पंचायतवार एवं तिथिवार तैयारी पूरी कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के तहत पंचायत आम निर्वाचन 2021 अंतर्गत 27 दिसंबर को बंदरझूला, डुमरिया, मालीनगांव एवं रसिया, 28 दिसंबर को भोलमारा, खारुदह, बरचौन्दी एवं तातपौआ, 29 दिसंबर को जिरनगच्छ, दल्लेगांव, भोगडाबर एवं दुधौंटी, 30 दिसंबर छैतल, चुरली, पटेश्वरी एवं कनकपुर तथा 31 दिसंबर को भातगांव, बेसरबाटी, कुकुरबाघी, पथरिया एवं सखुआडाली के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।
शपथ ग्रहण के बाद उप मुखिया व उप सरपंच का निर्वाचन किया जाएगा। वहीं उपमुखिया व उपसरपंच का चुनाव लड़ने वाले वार्ड सदस्य व पंच सदस्य के द्वारा लामबंदी शुरू कर दी गयी है। ग्राम पंचायत के मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्यों ,सरपंच व पंच सदस्यों के कुल 640 जनप्रतिनिधियों को ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित कौशल विकास केंद्र भवन में शपथ दिलायी जाएगी और शपथ ग्रहण के बाद इसी भवन में ही उपमुखिया व उपसरपंच का चुनाव भी होगा। बीडीओ सुमित कुमार ने बताया कि पंचायत सचिव के जरिये सभी नवनिर्वाचित त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधियों को शपथ ग्रहण एवं उपमुखिया व उपसरपंच के निर्वाचन को लेकर पत्र हस्तगत कराया जा रहा है। उपमुखिया व उपसरपंच का पद अनारक्षित है।