सारस न्यूज, किशनगंज।
शनिवार को ठाकुरगंज थाना परिसर में अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष के द्वारा संतुक्त रुप से आयोजित जनता दरबार में अंचल क्षेत्र से आए तमाम लोगों की फरियाद को पदाधिकारियों ने सुनी। छोटे- छोटे भुमि विवाद के मामलों को दोनो पदाधिकारियों ने कागजात देखकर ऑन द स्पाट निपटारा किया। सीओ ओमप्रकाश भगत ने बताया कि बहुत ऐसे मामले आए जिसमें छोटे छोटे विवादों को लेकर लोग आपस में मारपीट करने पर उतारू थे। जहां दोनों पक्षों को एक साथ बैठाकर कागजातों का सत्यापन करते हुए दोनों पक्षों के रजामंदी से मामले का निपटारा कर दिया गया। उन्होंने बताया कि जनता दरबार में पांच नये मामलो की सुनवाई की गई। जिसके निदान हेतू दोनों पक्षों को सभी कागजातों के साथ अगले शनिवार को सुनवाई के लिए बुलाया गया है। वहीं दो रैयती जमीन पर दखल-खारिज के मामलो का निपटारा किया गया। वहीं कुर्लीकोट थाने में दो मामले सामने आये जिसकी सुनवाई कर निदान हेतू अगली तिथि बुलाई गई है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में विवादों को निपटाने के लिए हर शनिवार को जनता दरबार लगाकर मामले की सुनवाई की जा रही है ताकि लोग कोर्ट-कचहरी के चक्कर से बच सकें। बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में प्रत्येक शनिवार को थाना परिसर में जनता दरवार आयोजित की जाती है। इस मौके अंचल निरीक्षक अजय कुमार सिंह, ठाकुरगंज पुलिस अधिकारी सिकदर आनंद कुमार एवं कई फरियादी उपस्थित थे।
