बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
शुक्रवार को दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगर पंचायत ठाकुरगंज के प्रशासनिक भवन में नगर निकाय स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान की अध्यक्षता में आयोजित बैंकर्स व टास्क फोर्स की बैठक में दीनदयाल अंत्योदय योजना शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वरोजगार योजना, स्वयं सहायता समूहों के क्रेडिट लिंकेज व उनके बचत खाता खोलने तथा पथ विक्रेताओं को पीएम स्वनिधि योजना के तहत 10000 रुपये का लोन मुहैया कराने आदि के तहत लाभुकों को बैंक से ऋण मुहैया कराने की समीक्षा की गई। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान ने कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाने में बैंकों की भूमिका बहुत ही अहम है। सरकारी संस्था व बैंकों को एक साथ मिल कर समाज के वंचित और अंतिम पायदान पर रह रहे लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाते हुए उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने बैंकों को निर्देशित किया कि सभी पेंडिंग आवेदनों को जल्द से जल्द निपटारा करते हुए योग्य लाभुकों को जल्द से जल्द ऋण मुहैया कराया जाए। फुटपाथी विक्रेताओं के लंबित आवेदनों का समीक्षा कर एंव उन्हें ऋण मुहैया कराने की भी बात कही गई।
वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी ने बताया कि नगर पंचायत के द्वारा टास्क फोर्स की बैठक में प्रस्तुत किये गए सभी लाभुकों के आवेदनों की समीक्षा की जाए। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह का बैंक लिंकेज, समूह के खाता एवं पीएम स्वनिधि योजना के घटकों का अनुपालन सुनिश्चित की जाए। गरीबी उन्मूलन हेतु सभी योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से की जाए। उन्होंने योजना को सही ढंग से एवं सही समय पर संचालन करने की भी बात कही। बैठक में नगर मिशन प्रबंधक सत्यानंद सिंह, एसबीआई ठाकुरगंज के शाखा प्रबंधक अंबिका प्रसाद, बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक सौरभ कुमार, कोशी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक तेजा श्री, बंधन बैंक के शाखा प्रबंधक बापी साहा, सामुदायिक संगठक शाहबाज आलम, कम्युनिटी रिसर्च पर्सन काजल पासवान, रंजू कुमारी सिंह व दिव्या गिरि आदि सहित नगर पंचायत कर्मियों ने भाग लिया।

