बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
मेडिकल के क्षेत्र में नीट पीजी परीक्षा के परिणाम में ऑल इंडिया में 911 वां रैंक लाकर ठाकुरगंज की बेटी ने मेधा काबिलियत का जलवा दिखा कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। ठाकुरगंज की बेटी पूजा नखत जिन्होंने मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर चुना और पीजी डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश करने हेतु नीट की परीक्षा दिए जिसमें ऑल इंडिया रैंक में 911 रैंक से उत्तीर्ण किया। ठाकुरगंज निवासी हंसराज नखत की बेटी डॉ. पूजा नखत ने यह उपलब्धि हासिल कर ठाकुरगंज को गौरवान्वित किया है। प्राथमिक शिक्षा के समय से ही होनहार छात्रा रही पूजा नखत ने हर कदम पर सफल होकर इसे सच कर दिखा दिया है। अपनी प्रतिभा के बूते इससे पहले भी पूजा ने प्रथम प्रयास में ही नीट यूजी में 832 रैंक लाकर दिल्ली के प्रतिष्ठित संस्थान लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की थी। इस बाबत पूजा के पिता और प्रतिष्ठित किसान हंसराज नखत और उनकी माँ गृहणी सीमा नखत ने बताया कि पूजा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ठाकुरगंज स्थित तत्कालीन शिशु विद्या मंदिर वर्तमान शिशु विद्या निकेतन से नर्सरी की पढ़ाई की। प्रथम एवं द्वितीय दिल्ली स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से, तत्पश्चात बारहवीं तक की पढ़ाई श्री सत्य साईं विद्या विहार, नई दिल्ली से की। पूजा बारहवीं में 96.4% नंबर के साथ स्कूल टॉपर रहीं एवं साथ ही साथ प्रथम प्रयास में ही नीट यूजी में 832 रैंक लाकर दिल्ली के प्रतिष्ठित संस्थान लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया। पूजा की इस सफलता से उनके जानने वालो में ख़ुशी की लहर है। पूजा नखत के पिता हंसराज नखत किसान है तथा ठाकुरगंज बाजार में जेरॉक्स की दुकान भी चलाते हैं। इन्होंने बहुत ही मेहनत से अपने बच्ची को पढ़ाया और इन्हे सफलता मिली। हंसराज नखत बताते हैं कि पूजा अपने लक्ष्य को लेकर इतना गंभीर थे कि शिक्षा लेने के दरम्यान कभी अपने घर नहीं आई। मैं जब भी पूजा से मिलने दिल्ली गया तो वह हर बार घर आने के लिए कहते, लेकिन पूजा ना तो दिवाली की छुट्टी और ना ही किसी तरह की छुट्टी में घर आई। कोरोना काल में जहां सभी लोग अपने घर जाने की चिंता में डूबे हुए थे उस दौरान भी पूजा को सिर्फ अपनी पढ़ाई की चिंता थी। कोरोना काल में भी पूजा ने अपनी पढ़ाई जारी रखी। पूजा की दादाजी नागराज नखत उन्नतशील किसान है जो ड्रेगन फ्रुट उत्पादन कर क्षेत्र में किसानों के लिए प्रेरणास्रोत है। इनके इस अच्छे सफलता को लेकर ठाकुरगंज नगर पंचायत मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी व पूर्व उपमुख्य पार्षद कृष्ण कुमार सिन्हा ने डॉ. पूजा नखत के घर पहुंचकर ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और इन्हे आशीर्वाद दिया की आप निरंतर आगे बढ़ते रहे। आपने अपने माता पिता दादा दादी चाचा बछराज नखत राजकुमार सहित समस्त परिवार और ठाकुरगंज का मान सम्मान बढ़ाया है। इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि प्रदीप साह, भाजपा नेता अमित सिन्हा, बिट्टू साह आदि उपस्थित रहे।