बीरबल महतो, सारस न्यूज़, पौआखाली।
पौआखाली थानाक्षेत्र अन्तर्गत डे मार्केट- पौआखाली रोड पर शीशागाछी के समीप शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव पाया गया। बताया जाता है कि शीशागाछी मस्जिद के सामने एक मार्केटिंग काम्प्लेक्स के पास उक्त व्यक्ति मृत पड़ा था। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति इलाज कराने पौआखाली आया था, जहां तेज धूप के कारण उक्त स्थल पर आराम करने के लिए एक पिलर के सहारे लेटा, लेकिन लेटने के कुछ ही देर उपरांत वहीं जमीन पर लुढ़क गया। वहीं शरीर में कोई हलचल न देख स्थानीय लोग सहायता के लिए पहुंचे एवम पुलिस को सूचना दी। घटना की खबर मिलते ही आसपास के काफी लोग घटनास्थल पर पहुंच गए।वहीं पौआखाली पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां उक्त स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।काफी देर तक मृतक की शिनाख्त न हो पाने से पुलिस भी असमंजस में रही।हालांकि शव के पास बरामद आधारकार्ड पर लिखे नाम एवं पते से उक्त मृतक की शिनाख्त करने में पुलिस को सहायता मिली। इस बावत पौआखाली थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां ने बताया कि उक्त मृतक की पहचान तफेजुल पिता सखावत अली, साकिन काशीबाड़ी, अंडाबाड़ी के रूप में हुई है। शिनाख्त होते ही उक्त व्यक्ति के परिजनों को सूचित कर दिया गया। वहीं थोड़ी देर उपरांत परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव की पहचान की। परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम कराने से इनकार किये जाने पर शव को पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया। शव के पास से एक मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन भी मिला है, जिसमें मृतक के बीमार होने की बात बताई जा रही है।
