बीरबल महतो, सारस न्यूज़, पौआखाली।
पौआखाली बाजार में चोरी की घटनाओं में वृद्धि तथा बाजार की साफ सफ़ाई को लेकर ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली बाजार में व्यवसायी संघ के द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें स्थानीय व्यवसायी गण, जनप्रतिनिधि गण और स्थानीय पुलिस प्रशासन उपस्थित रहे। बैठक के दौरान बाजार में सुरक्षा व्यवस्था और स्वच्छता सहित कई विषयों पर चर्चा की गई। व्यवसायी संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि बाजार में लगातार हो रहे चोरी घटना को रोकने के लिए रात्रि प्रहरी की व्यवस्था के लिए चर्चा की गई है। उन्होंने बताया कि पहले भी बाजार में निजी प्रहरी की व्यवस्था व्यवसायियों के द्वारा की गई थी। अब फिर से यह व्यवस्था की जाएगी ताकि पुलिस के साथ-साथ निजी प्रहरी बाजार में सतत निगरानी बनाए रखे। वही पौआखाली मुखिया प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू ने बाजार वासियों से यह अपील किया कि वे अपने घर और दुकान प्रतिष्ठान आदि का कचरा इधर-उधर नही फेंककर अपने घर या दुकान के बाहर एक कोने में ही जमा करे दे ताकि गन्दगी नही फ़ैल सके और सुबह होते ही सफाई कर्मियों के द्वारा उसका आसानी से उठाव किया जा सके। वही बैठक में उपस्थित थानाध्यक्ष इक़बाल अहमद खां ने कहा कि पुलिस एवं आमजनों के बेहतर तालमेल से ही असामाजिक तत्वों पर नकेल कसी जा सकती है। बैठक में मुख्य रूप से पौआखाली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ़ लल्लू, पंसस प्रदीप सिन्हा, पूर्व जिप प्रतिनिधि धनपति सिंह, शमशुल हक, ऐनुल हक, मो खालिद, कामेश्वर सिंह, सुशील सोमानी, मिथुन सिन्हा, विष्णु चौधरी, अनूप सोमानी, मो मुजम्मिल, मनोज सोमानी, मंजूर आलम, मो अख्तर, बसंत सिन्हा, घनश्याम गुप्ता आदि मौजूद थे।