विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, किशनगंज।
खारुदह पंचायत के महानन्दा नदी में डूबे तीनों युवकों का शव बरामद हो गया है। तीनों युवकों के शव को एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आखिर मंगलवार को ढूंढ निकाला।

तीनों युवकों के शव की शिनाख्त शौकत नदीम उर्फ चांद बाबू (22 वर्ष) पिता- साकिर हुसैन, मो. इस्कार (19 वर्ष) पिता- समशुल हक, मो.तौफीक (16 वर्ष) पिता- फारूक तीनों ग्राम बारहमनी थाना पौआखाली जिला-किशनगंज के रूप में हुई है। इस सम्बंध में पौआखाली थानाध्यक्ष आरिज एहकाम ने कहा कि तीनों युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस आवश्यक कार्रवाही में जुटी हुई है। इधर शव के बरामद होते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। वहीं घटना को लेकर प्रशासन सोमवार दोपहर से ही घटनास्थल पर कैम्प किए हुए थे। एसडीआरएफ टीम द्वारा तीनों युवकों की सर्चिंग हेतु कल दोपहर से ही सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था। परंतु गहन सर्चिंग के उपरांत डूबे हुए युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया। मगर आज तीनों के शव को ढूंढ निकालने में सफलता मिल गई। ठाकुरगंज अंचलाधिकारी ओमप्रकाश भगत एवं पौआखाली थानाध्यक्ष आरिज एहकाम शवों के मिलने तक सक्रिय देखे गए। ज्ञात हो कि सोमवार को दोपहर करीब एक बजे खारुदह पंचायत अन्तर्गत भेरभेरी के समीप नहाने गए पांच लड़कों में तीन लड़के नदी में डूब गए थे, जिसकी तलाश सोमवार से ही की जा रही थी। जिसको लेकर ठाकुतगंज विधायक सऊद आलम, एसडीओ अमिताभ गुप्ता, एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी सहित अन्य आला अधिकारी घटनास्थल का दौरा कर एसडीआरएफ टीम द्वारा डूबे लड़कों की तलाश में जुटे हुए थे।
