बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
सोमवार को विंध्याचल के श्री पुरम पीठ के महंत श्री का ठाकुरगंज की ऐतिहासिक धरती पर आगमन पर भव्य स्वागत किया। सर्वप्रथम महंत श्री का स्वागत ठाकुरगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी ने किया। इस मौके पर ठाकुरगंज बीडीओ सुमित कुमार, पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल, भाजपा नेता बिजली सिंह, पार्षद प्रतिनिधि प्रदीप साह, कन्हैया लाल महतो आदि भी मौजूद थे। इस दौरान महंत श्री ने भक्तों ने सभी भक्तों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सभी सरकार के निर्देशानुसार कोरोना प्रॉटोकॉल के नियमों का अनुपालन करें। कोरोना के कारण विश्व की सारी मानव जाति त्राहिमाम हैं। ऐसे में सरकार व चिकित्सकों के सलाहों को अपनाना हर नागरिक का कर्त्तव्य है। इसी के मद्देनजर सावन के पावन महीने में जानमाल की सुरक्षा के लिए मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित की गई हैं जिसे हम सभी शिवभक्तों को अवश्य रूप से मानना हैं। उन्होंने 116 वर्ष पूर्व स्थापित श्रीहरगौरी मंदिर के बारे में विस्तृत रूप से मंदिर के पुरोहित जयंत गांगुली से प्राप्त की। उन्होंने मंदिर में स्थापित माता जगतजननी पार्वती जी की प्रतिमा युक्त शिवलिंग को देख इसे अदभुत कहा। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता अमित सिन्हा, पूर्व उपमुख्य पार्षद कृष्ण कुमार सिन्हा, सिपाही यादव, अजय राय, सुभाष यादव, मनोज चौधरी, अमरजीत चौधरी, मनमोहन साह आदि ने भी महंत श्री से आशीर्वाद प्राप्त किए।