शशि कोशी रोक्का/सारस न्यूज़ टीम
ठाकुरगंज:-देश की आजादी के लिए स्वराज की वादी पर मां भारती के चरणो में अपने प्राणों की आहुति देने वाले,महान देशभक्त,क्रांतिकारी एवं अमर बलिदानी,शहीद भगतसिंह,शहीद राजगुरु,शहीद सुखदेव की 91 वी पुण्यतिथि के अवसर पर कला एवं संस्कृति मंच ठाकुरगंज के द्वारा एक शाम अमर शहीदों के नाम कार्यक्रम का क्लब फील्ड मैदान में होगा आयोजन।गोरखा रेजीमेंट के भूतपूर्व सम्मानित सैनिकों का नागरिक अभिनंदन एवं देशभक्ति गीतों पर शास्त्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन। “मैं जला हुआ राख नहीं,अमर दीप हूँ जो मिट गया वतन पर ,मैं वो शहीद हूँ”। कला एवं सांस्कृतिक मंच के कन्हैयालाल महंतों अध्यक्ष, बीरबल महतो संयोजक,संतोष अग्रवाल संरक्षण,अजय राय व्यवस्थापक,सोहेल रहमानी सचिव,राजेश गणेश व्यवस्थापक,प्रशांत पटेल सह संयोजक,जयदेव बनर्जी उपाध्यक्ष, सभी सदस्यों ने बताया कि विगत कई वर्षों से कला एवं संस्कृति मंच के द्वारा शहीद दिवस के अवसर पर एक शाम अमर शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन विगत कई वर्षों से किया जा रहा है।