Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सबकी योजना सबका विकास अभियान के तहत प्रखंड ठाकुरगंज के सात ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा की बैठक आयोजित

Jan 6, 2022

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

गुरुवार को प्रखंड के सात ग्राम पंचायतों के विभिन्न पंचायत भवनों में सबकी योजना सबका विकास अभियान के तहत ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने हेतु ग्राम सभा की बैठक आयोजित की गईइस दौरान प्रखंड के बेसरबाटी व तातपौआ पंचायत के पंचायत सरकार भवन में, डुमरिया, पथरिया, चुरली एवं दुधौंटी के पंचायत भवन में तथा भोलमारा पंचायत के सामुदायिक भवन में पहली ग्राम सभा की बैठक आयोजित की गई। इसी क्रम में बेसरबाटी पंचायत के चुरलीहाट में अवस्थित पंचायत सरकार भवन में मुखिया अनुपमा देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्र के कार्य योजनाओं की सुची अगली ग्राम सभा में रखने की बात कही गई।
मुखिया अनुपमा देवी ने कहा कि पंचायत में त्रिस्तरीय पंचायत सरकारों के गठन के बाद अब गांवों के विकास को गति देने की कवायद शुरू कर दी गई है। विभाग के निर्देशानुसार सबकी योजना सबका विकास अभियान के तहत ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) के माध्यम से ग्राम पंचायत में पहली ग्राम सभा का आयोजन किया गया।

आगामी 25 जनवरी को द्वितीय ग्राम सभा का आयोजन होगा जिसमें ग्राम सभा में पंचायत क्षेत्र के लोग वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए गांवों के विकास का एजेंडा तय करेंगे। उन्होंने कहा कि जन योजना अभियान (पीपीसी) 2021 अंतर्गत उक्त योजना के तहत समग्र, समावेशी व सहभागी ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) तैयार करने को लेकर निर्देश प्राप्त है। जीपीडीपी योजना की तैयारी हेतु ग्राम सभा में सतत विकास लक्ष्य को संकप्ल के रूप में लिया गया। जनप्रतिनिधियों से कहा गया हैं कि अगली बैठक में संबंधित क्षेत्र के कार्य योजनाओं को सम्मिलित कराएं। उसके बाद कार्य योजनाओं को बैठक में पारित की जाएगी। पारित कार्य योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर विभाग के वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा। स्वीकृति मिलने व फंड आबंटन के बाद योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा।

वहीं नए पंचायत सरकार गठन के बाद पहली बैठक के दौरान सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों में खासा उत्साह देखा गया। खासकर जो पहली बार निर्वाचित हुए हैं। ग्राम पंचायत सदस्यों ने भी राजनीतिक मतभेद भुलाकर एक साथ कदम से कदम मिलाकर गांव के विकास में अपने योगदान का वादा किया। इस मौके पर पंचायत सचिव मो सलाउद्दीन, उपमुखिया रंजन कुमार, कार्यपालक सहायक नीतीश कुमार, पीआरएस गोपाल कुमार सुमन, लेखापाल शाह कमाल, किसान सलाहकार इफ़्तेख़ार आलम, इंदिरा आवास सहायक संजीत कुमार, विकास मित्र मानती देवी आदि सहित पंचायत के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!