बीरबल महतो, ठाकुरगंज डॉट कॉम। प्रखंड ठाकुरगंज अंतर्गत रसिया पंचायत के कठारो से खानाबाड़ी जाने वाली कच्ची सड़क की खस्ताहाल को देखते हुए एआईएमआईएम के विधायक प्रत्याशी सह जिला सचिव महबूब आलम ने अपने निजी सहयोग राशि खर्च कर सुगम आवाजाही के लिए ईंट सोलिंग सड़क का निर्माण कराया है। उक्त सड़क को ग्रामीणों की सुविधा के लिए किए मरम्मती कार्य हो जाने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है एवं सड़क निर्माण कराए जाने पर आभार व्यक्त किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एआईएमआईएम के जिला सचिव सह पूर्व विधायक प्रत्याशी महबूब आलम ने निजी खर्च पर करीब 3 सौ मीटर तक के कच्ची सड़क को ईंट सोलिंग द्वारा यातायात के लिए सुगम बना दिया है। इस सम्बंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क पर बारिश के दिनों में जलजमाव एवम कीचड़ भर हो जाने से लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस बाबत ग्रामीणों ने पूर्व विधायक प्रत्याशी महबूब आलम को उक्त समस्या से अवगत कराया गया था। जिसपर उन्होंने त्वरित संज्ञान लेते हुए ईंट बिछाकर सड़क को फिलहाल आवागमन के लिए सुगम बना दिया गया है।वहीं उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने निजी खर्च से जितना सहयोग हो सका उतना किया है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासन को इस सड़क पर ध्यान देकर सड़क का पक्का निर्माण पूर्ण करना चाहिए।
फ़ोटो:-रसिया पंचायत के कठारो में सड़क का मुआयना करते एआईएमआईएम विधायक प्रत्याशी महबूब आलम।
एआईएमआईएम के विधायक प्रत्याशी महबूब आलम ने निजी सहयोग राशि खर्च कर बनाए ईंट सोलिंग रोड।ग्रामीणों ने जताया आभार
