किशनगंज के शास्त्री मार्ग स्थित जिला कांग्रेस पार्टी दफ्तर में नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) छात्र संगठन के छात्र नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि कोरोना काल में बगैर वैक्सीनेशन के छात्र छात्राओं से परीक्षा लिए जाने का विरोध कर किशनगंज के एनएसयूआई छात्र संगठन ने नारा दिया है पहले सुरक्षा, फिर परीक्षा साथ ही संगठन के छात्र नेताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि मांगे पूरी नहीं हुई तो सड़को पर उतरेगी एनएसयूआई के सदस्य। कोरोना महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए, आगामी परीक्षाओं से पहले, प्राथमिकता के आधार पर बिहार के सभी छात्र छात्राओं को टीकाकरण करवाया जाए, उसके उपरांत ही परीक्षा लेने की बात केंद्र और राज्य सरकार सोचें, एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इनमें से किसी भी छात्र के भविष्य से समझौता न हो। छात्र नेताओं के अनुसार कोरोना काल मे पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव करवाना देश की जनता अभी भुली नही है। कोरोना कि चपेट में आकर अनगिनत बच्चे अनाथ हो गए, हजारों महिलाओं की सिंदूर मिट गयीं। उन्होंने कहा कि छात्रों के जीवन से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है.अगर इस महामारी के बीच छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए तो उनकी जान को खतरा होगा और अगर ऐसा नहीं किया तो उनका भविष्य खतरे में पड़ जाएगा जिसका जिम्मेदार केंद्र सरकार होगा।