सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने चोरी की घटना की जांच के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान पलाश मंडल और संजीव सूत्रधर के रूप में हुई है। गिरफ्तार संजीव सूत्रधर एक सोने की दुकान का कर्मचारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार तीन जुलाई को सिलीगुड़ी के हाकिमपाड़ा में एक घर में चोरी हो गयी थी। बदमाशों ने सोने के आभूषण, 18 हजार रूपए नगद समेत कई दस्तावेज चोरी कर लिया था। घटना के अगले दिन सिलीगुड़ी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। जांच के बाद पुलिस को पता चला कि रस्सी में हुक लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सुचना पर कार्रवाई करते हुए सात तारीख को पलाश मंडल को डाबग्राम इलाके से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आरोपी के घर से चोरी किए गए बैग सहित 3100 रुपए और दस्तावेज बरामद किए गए।