सारस न्यूज टीम, सारस न्यूज।
भारतीय डाक अंतर्राष्ट्रीय पत्र-लेखन प्रतियोगिता 2022 में भाग लेने के लिए आमंत्रित कर रहा है। किसी प्रभावशाली व्यक्ति को यह समझाते हुए पत्र लिखें कि वे जलवायु संकट को नियंत्रित करने की दिशा में क्यों और कैसे योगदान कर सकते हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर जीतने वाला पत्र आधिकारिक तौर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। डाक विभाग की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता के संबंध में डाक विभाग ने सोशल मीडिया ऐप कू पर लिखा कि यदि आप घर से अंतरराष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता 2022 में भाग ले रहे हैं, तो अपने सोशल मीडिया पर अपने लिखित पत्र के साथ एक सेल्फी साझा करें और हैशटैग #LetterForABetterWorld का उपयोग करके हमें अपनी पोस्ट पर टैग करें। प्रतियोगिता में 9 से 15 साल तक के बच्चों को देश-दुनिया के प्रभावशाली व्यक्तियों को पत्र लिखकर यह स्पष्ट करना है कि जलवायु संकट पर क्यों और कैसे कार्यवाही करनी चाहिए। प्रतियोगिता के माध्यम से डाक विभाग युवाओं में पत्र लेखन की रुचि पैदा करने और सामान्य ज्ञान सहित पूरे विश्व में जलवायु संकट के विषय में जागरूकता फैलाने तथा उनके विचार व्यक्त करने का एक प्लेटफार्म उपलब्ध करा रहा है।
क्षेत्रीय स्तर से तीन श्रेष्ठ प्रविष्टियों को चयनित करके परिमंडल स्तर पर भेजा जाएगा। परिमंडल स्तर पर पूरे प्रदेश से श्रेष्ठ तीन प्रतिभागियों को क्रमश: 25,000, 10,000 व 5,000 का प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रमाण पत्र के साथ दिया जाएगा। यहां से श्रेष्ठ तीन प्रवृष्टियों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मिलित करने के लिए हेतु डाक निदेशालय, नई दिल्ली भेजा जाएगा। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर चयनित श्रेष्ठ तीन प्रतिभागियों को क्रमश: 50,000, 25,000 व 10,000 का प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रमाण पत्र के साथ दिया जाएगा।