बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी के नेतृत्व में आगामी आम निर्वाचन पंचायत चुनाव को ले पुलिस -प्रशासन की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी ने पंचायत चुनाव से संबंधित गठित सात कोषांगों की समीक्षा करते अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का निष्पक्ष रूप से पालन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही नेपाल राष्ट्र व पश्चिम बंगाल राज्य से सटे सीमावर्ती ग्राम पंचायतों की संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथो की सूची पुलिस-प्रशासन का मिलान करते हुए संशोधित करते हुए बनाने की बात कही। उन्होने बूथो पर पुलिस बल तैनाती व निर्वाचन संबंधी अन्य कार्यो पर अधिकारियो से चर्चा की। उन्होने कहा कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सीमावर्ती क्षेत्र से सटे बुथों में मतदान प्रक्रिया को कराने के लिए विशेष निगेहबानी रखनी अति आवश्यक है। इस दौरान एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी ने पंचायत चुनाव सबंधित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए कई आवश्यक निर्देश बैठक में उपस्थित पुलिस अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों को दिए गए। इस मौके पर बीडीओ सुमित कुमार, सीओ ओमप्रकाश भगत, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी राजेश कुमार, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार, गलगलिया नीरज कुमार निराला, पौआखाली थानाध्यक्ष इकबाल खान, सुखानी थानाध्यक्ष शिव प्रसाद आदि सहित सीमावर्ती क्षेत्र के पुलिस अधिकारी मौजूद थे।