सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
मुजफ्फरपुर : पंचायत चुनाव की प्रक्रिया जारी है ऐसे में शराब कारोबारी पंचायत चुनाव में शराब खपाने को लेकर तरह-तरह के तरकीब अपनाते दिख रहे है। लेकिन कारोबारियों के मंसूबों को नाकाम करने में उत्पाद विभाग ने भी कमर कस ली है। और लगातार इन कारोबारीयों के खिलाफ उत्पाद विभाग अभियान चला रही है।
इसी कड़ी में उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र में कुछ कारोबारी पंचायत चुनाव में शराब खपाने को लेकर शराब का भंडारण कर रहे हैं। जिसके बाद उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार राय के आदेश पर एक टीम का गठन किया। वही टीम ने हथौडी थाना क्षेत्र के मालभोग देवी मंदिर के पास जमीन के अंदर खुदाई कर रखा गया लगभग 76 कार्टुन विदेशी शराब बरामद किया गया। हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही कारोबारी भाग निकलने में सफल रहा।
वही पूरे मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग की अधिकारी पिंकी कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर टीम ने हथौड़ी थाना क्षेत्र के मालभोग देवी मंदिर के पास जमीन के अंदर खुदाई कर रखा गया 76 कार्टुन विदेशी शराब बरामद किया है। बरामद शराब को लेकर आगे की प्रक्रिया की जा रही है।