Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कालाजार प्रभावित क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ता करेंगी मरीजों की पहचान, एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला में दिया गया प्रशिक्षण।


सारस न्यूज, किशनगंज।


सोमवार को प्रखंड के कालाजार प्रभावित क्षेत्र से  आई 60 आशा कार्यकर्ताओं को 30- 30 का दो बैच बनाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज में कालाजार कार्यक्रम अंतर्गत एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया गया।

उन्मुखीकरण कार्यक्रम में हिस्सा ले रही आशा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रखंड वेक्टर बोर्न डिजीज नियंत्रण पर्यवेक्षक आशुतोष प्रसाद कात्यायन ने बताया कि ठाकुरगंज प्रखंड के कालाजार प्रभावित पंचायत जिरनगछ, चुरली पथरिया एवं बेसरबाटी क्षेत्र के कुल 60 आशा कार्यकर्ताओं को कालाजार को लेकर उन्मुखीकरण प्रशिक्षण दिया गया।

उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में कालाजार मरीजों की पहचान कर उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाएंगी। वहां कालाजार की जांच करवाने के बाद पॉजिटिव मरीज का अगले छह महीने तक लगातार फॉलोअप करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि मरीज का उपचार पूर्ण हो।

आशा के द्वारा इस दायित्व के पूरा करने पर सरकार के द्वारा प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था है। जो उनके बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाएगी। साथ ही उक्त पंचायतों में चल रहे कालाजार छिड़काव कार्य का भी मॉनिटिरिंग करेगी ताकि कहीं कोई टोला अथवा गांव में छिड़काव कार्य न छूटे।

उन्होंने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि कालाजार समाज के लिए काली स्याह की तरह है। इस बीमारी को जन- जागरूकता व सामूहिक सहभागिता से ही मुक्त किया जा सकता है। आगे बताया कालाजार रोग लिशमेनिया डोनी नामक रोगाणु के कारण होता है। जो बालू मक्खी के काटने से फैलता है।

साथ ही यह रोग एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी प्रवेश कर जाता है। दो सप्ताह से अधिक बुखार व अन्य विपरीत लक्षण शरीर में महसूस होने पर नजदीक के अस्पताल में जाकर अविलंब जांच कराना अति आवश्यक है।

इस मौके पर मंजू देवी, वीणा देवी, मुक्ति देवी जयंती सोरेन, अल्गुन निशा, नुसरत बेगम, अशरफी बेगम, शमशीरा बेगम, टिंकू सिंह, रनधन किस्कू आदि सहित अन्य आशा कार्यकर्ता मौजूद रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!