Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डीएम इनायत खान के द्वारा जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई।

सारस न्यूज़ टीम, अररिया।

अररिया जिला पदाधिकारी इनायत खान की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित आत्मन सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं में घायलों और मृतकों के आंकड़ों का विश्लेषण, हेलमेट एवं सीट-बेल्ट विशेष जांच अभियान, हाईवे पेट्रोलिंग, सड़क सुरक्षा मद में आवंटन और व्यय, ब्लैक स्पॉट और उसके परिमार्जन की स्थिति, प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता कार्यक्रम, ड्राइवर जागरूकता कार्यक्रम, आईडीटीआर, औरंगाबाद में भारी वाहन चालक प्रशिक्षण, महाविद्यालयों में रोड सेफ्टी एंबेसडर, एंबुलेंस की उपलब्धता, सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु एवं उससे संबंधित मुआवजा की स्थिति की गहन समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नियमित रूप से हेलमेट एवं सीट-बेल्ट जांच के लिए विशेष अभियान चलाने, स्कूलों में संचालित बसों का नियमित जांच करने, एनएच पर अधिक दुर्घटना होने वाले कटिंग पर सुरक्षात्मक कार्यवाही, ड्राइवर जागरूकता कार्यक्रम एवं अन्य माध्यमों से कारगर ढंग से कार्यक्रम एवं सड़क सुरक्षा एवं ट्रैफिक नियमों के संबंध में लोगों को जागरूक करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।

उन्होंने कहा कि लोगों को इस विषय पर जागरूक करना आवश्यक है कि सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति में वे घायलों की मदद करें। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में जख्मी व्यक्ति को निकटवर्ती सरकारी/निजी अस्पताल में लेकर जाने वाले बाईस्टैंडर/गुड़ सेमेरिटन (अच्छे मददगार व्यक्ति) से किसी भी तरह के रजिस्ट्रेशन या अन्य इलाज से संबंधित पैसे की मांग नहीं की जाएगी, यह मांग तभी की जा सकती है जब जख्मी व्यक्ति को लाने वाला व्यक्ति उसका संबंधी हो। बाईस्टैंडर/गुड़ सेमेरिटन (अच्छे मददगार) को उनके कार्यों के लिए जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहां की स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी अस्पतालों को यह निर्देशित किया गया है कि जख्मी व्यक्ति का इलाज करना अस्पताल की सर्वोच्च प्राथमिकता है। क्योंकि इलाज में विलंब हो जाने से जख्मी व्यक्ति की जान जाने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार कराने से उसके बहुमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है। कार्यपालक अभियंता एनएचआई को निर्देशित किया गया कि नेशनल हाईवे पर अधिक दुर्घटना होने वाले जगहों पर सीसीटीवी कैमरा एवं साइनेज अधिष्ठास्थापित कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फारबिसगंज, जिला परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण, एनएचआई एवं संबंधित पदाधिकारी तथा संजय कुमार, अध्यक्ष, जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!