Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

तीन बदमाशों को एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस व चोरी के एक बाइक के साथ किया गिरफ्तार

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़, कटिहार।

तीन फरवरी को फलका थाना क्षेत्र के पिरमोकाम चौक के एक व्यवसाई से बदमाशों द्वारा हथियार का भय दिखाकर बाइक लूट मामले में फलका पुलिस ने सूचना पर अलग- अलग जगहों से छापेमारी कर तीन बदमाशों को एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस व चोरी के एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कांड दर्ज कर शनिवार को जेल भेज दिया है। छापेमारी टीम में फलका थानाध्यक्ष उमेश पासवान के साथ प्रशिक्षु दरोगा अनिल कुमार दास, शिवप्रसन्न सिंह, राजवीर कुमार साहू सहित सशस्त्र पुलिस बल की अहम भूमिका रही। हालांकि अभी तक व्यवसाई से लूट की गई बाइक बरामद नहीं हो सका है।

मामले में थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि कांड संख्या 44/2022 के अनुसंधान में सूचना मिली कि इस कांड से सबंधित बदमाश नीतीश कुमार कुकरन थाना-धमदाहा जिला -पूर्णिया निवासी अपने ननिहाल फलका थाना क्षेत्र के चोचला गांव से आता है और सहयोगी सोनू कुमार चोचला निवासी के साथ बाइक चोरी एवं लूट की घटना को अंजाम देता है। आरोपी के घर पूर्णिया के कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के युवक आता रहता है। सूचना के सत्यापन हेतु पुलिस बल के सहयोग से चोचला गांव के सोनू कुमार के दरवाजे पर छापामारी कर नीतीश कुमार व सोनू कुमार को पकड़ा गया और लूट की बाइक एवं लूट में इस्तेमाल किया गया हथियार के बारे में पूछने पर आरोपी ने स्वीकार किया उक्त घटना को अंजाम दोनों आरोपी के अलावा पूर्णिया के अंकित झा ने मिलकर किया है। लूट की बाइक अंकित झा द्वारा बिक्री करने के लिए ले जाने की बात कहा। आरोपी ने आगे बताया कि घटना में इस्तेमाल किया गया हथियार अंकित झा द्वारा खरीद कर उनको रखने दिया गया था तथा लूट की घटना में इस्तेमाल किया गया बाइक व हथियार नीतीश कुमार के नाना के घर पर होने की बात कहा गया। जिसके बाद गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर पूर्णिया केo हाट पुलिस के सहयोग हाउसिंग बोर्ड पूर्णिया से छापेमारी कर अंकित कुमार झा को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया। इस दौरान आरोपी ने लूट की बाइक कसबा के छोटू को अठारह हजार में बेचने की बात स्वीकार किया है। साथ ही लूट में इस्तेमाल की गई बाइक नीतीश व सोनू को बिक्री हेतु देने एवं हथियार तीनों मिलकर खरीदने की बात स्वीकार किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तीनों बदमाशों के विरुद्ध कांड दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!