बीरबल महतो, सारस न्यूज़, मुजफ्फरपुर।
मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत कुढ़नी थाना के फकुली ओपी की पुलिस द्वारा वाहन जांच के दौरान ग्रामीण विकास विभाग दरभंगा के अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार के वाहन से 18 लाख रुपये जब्त किए गए थे। इसके बाद चालक व अभियंता को हिरासत में ले लिया गया था। उनसे हुई पूछताछ के बाद उनके दरभंगा स्थित ठिकाने से और 49 लाख रुपये नकदी बरामद किए गए। अब तक की कार्रवाई में कुल 67 लाख रुपये जब्त की जा चुकी है। एएसपी पश्चिमी सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में संयुक्त टीम पूरे मामले में कार्रवाई कर रही है। इधर, अभियंता के पास व आवास से बड़ी मात्रा में नकदी व जमीन के पेपर मिलने के बाद आर्थिक अपराध इकाई व आयकर विभाग की टीम भी कुढ़नी थाने पर पहुंचकर उनसे पूछताछ कर जांच में जुटी है।
बताया गया कि शनिवार को अभियंता को हिरासत में लेकर चली पूछताछ के बाद देर रात संयुक्त टीम ने अभियंता के दरभंगा स्थित आवास पर छापेमारी की। इस दौरान वहां से 48 लाख रुपये नकदी, जमीन व फ्लैट के कई कागजात जब्त किए गए थे। पूछताछ में पता चला कि अभियंता का पटना के जगदेव पथ और वेटनरी कॉलेज के समीप भी करोड़ों के दो कीमती फ्लैट है। एक टीम वहां भी छापेमारी की। मगर वहां से कुछ बरामद नहीं हुआ। बता दें कि शनिवार को दरभंगा से पटना जाने के दौरान फकुली ओपी की पुलिस ने फकुली चेक पोस्ट पर उनकी गाड़ी की तलाशी ली थी। इसी में बैग से भरे 18 लाख रुपये जब्त किए गए थे। इसके बाद अभियंता व चालक को हिरासत में ले लिया गया था। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।