शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
अररिया भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने गृहमंत्री अमित शाह एवं गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय को लिखा पत्र। साजिश के तहत सीमांचल के युवाओं को हर तरह से पैरालाइज करने के लिए देश विरोधी शक्तियां द्वारा स्मैक वार किये जाने की आशंका जताते हुए, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने गृहमंत्री अमित शाह एवं गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय को अलग-अलग पत्र लिखकर स्प्रतिबंधित मादक पदार्थ स्मैक के कारोबारियों व तस्करों के नेटवर्क पर यथा शीघ्र नकेल कसने और उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा अन्य सक्षम कानून के तहत कठोर कार्रवाई की मांग की है। प्रेषित पत्र में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कुमार ने उल्लेख किया है कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा नेपाल व बांग्लादेश सीमा अवस्थित बिहार के सीमांचल जिला अररिया, किशनगंज, सहित पूरे पुर्णिया प्रमंडल में नार्थ ईस्ट के रास्ते सीमांचल तक स्मैक पहुँचाने व उसे खपाने के लिए बड़े नेटवर्क खड़े करने की अंदेशा भारतीय खुफिया एजेंसी (आई बी) ने भी बीते दिनों जता चुकी है। पत्र में श्री कुमार ने उल्लेख किया है कि स्थानीय स्तर पर आर्थिक रूप से लाचार महिला और बच्चे को अपना शिकार बनाकर उसके सहारे बिक्री का मामला कई बार इन क्षेत्रों में ना सिर्फ उजागर हुआ है बल्कि अररिया, पुर्णिया, किशनगंज, जिला में कई गिरफ्तारियां भी हुई है। भारत विरोधी शक्तियां द्वारा स्मैक को इसलिए भी हथियार बनाया जा रहा क्योंकि यह युवाओं के मानसिक और शारीरिक स्तिथि को बुरी तरह प्रभावित करता है। महज चंद माह तक इसके नियमित सेवन से किशोर या युवा की मानसिक क्षमता क्षीण हो जाती है,और अगर समय पर इलाज ना हो तो उनकी जिंदगी उनके लिए बोझ हो जाता है। सीमांचल के जिलों में तेजी से स्मेक का लत किशोरों और युवाओं में ना सिर्फ फ़ैल रहा है, बल्कि स्मेक खरीदने हेतु पैसा नही जुटा पाने पर ऐसे युवा अपराध की राह पकड़ रहे है। इसके गिरफ्त में आने से कई होनहार प्रतिभावान छात्रों का भविष्य अधर में फंस चुका है।तो कई किशोर व बच्चे नशा मुक्ति केंद्र में भी भर्ती है। प्रदेश उपाध्यक्ष ने पत्र के माध्यम से देशहित मे सीमांचल के नोनिहालों और युवाओं भविष्य पर हो रहे स्मैक के जरिये कुठाराघात पर त्वरित व कठोर कार्रवाई की मांग की है।
सारस न्यूज़ पोर्टल में बेहद कम दरों पर विज्ञापन के लिए संपर्क करे- 8939000071 |