राजीव कुमार, वेब डेस्क, सारस न्यूज़।
RJD Lakhisarai नाम के अकाउंट से ट्वीट कर राजद ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए लिखा है की – “बिहार में लोकतंत्र नहीं, नीतीश का अफसर-तंत्र है! इनकी चिंता जनमानस के स्वास्थ्य की नहीं बल्कि जुर्माने के नाम पर वसूली की है! जिले में BDO नीरज कुमार ने खुद मास्क ठीक से नहीं लगाया था पर युवक को मास्क नहीं पहनने के नाम पर थप्पड़ जड़ने में एक सेकंड की देरी नहीं की!असल में इनकी चिंता जनमानस के स्वास्थ्य की नहीं है बल्कि जुर्माने के नाम पर वसूली की है!”
राजद का या ट्वीट तब आया जब लखीसराय के BDO का एक वीडियो वायरल हो गया जिसमे दिख रहा है कि BDO ने खुद का मास्क नाक से नीचे पहना हुआ था और मास्क नहीं पहने एक युवक को बहस करने पर थप्पड़ जड़ दिया
दरअसल लखीसराय जिले के पुरानी बाजार शहीद द्वार रेलवे पुल के नीचे रविवार को बीडीओ डॉ नीरज कुमार से मास्क जांच के दौरान जुर्माने को लेकर बहस करना एक युवक को भारी पड़ गया। पहले तो युवक ने धौंस दिखाकर बिना मास्क जुर्माना देने से आनाकानी की। बिना जुर्माना जांच टीम से निकलने के प्रयास के बाद युवक बिना नाम जुर्माना का राशि देते हुए जांच टीम के साथ अमर्यादित व्यहार करने लगा। युवक के अमर्यादित व्यवहार व अभद्र भाषा से उत्तेजित हो जांच अभियान का नेतृत्व कर रहे बीडीओ भी अपना आपा खो बैठे व युवक को थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़ खाने के बाद युवक ने चुपचाप जुर्माना भरा और वापस अपने घर की ओर चल दिया। बीडीयो के द्वारा युवक को थप्पड़ मारने का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।