बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
बिहार सरकार में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह पूर्णियाँ जिलान्तर्गत सरसी चौक के निकट पूर्व जिला परिषद् सदस्य विश्वजीत सिंह उर्फ़ रिन्टू सिंह की हत्या की प्राथमिकी में अपना नाम सुनकर हतप्रभ हैं। लेशी सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि मृतक की पत्नी द्वारा सरसी थाना में दर्ज प्राथमिकी में रिन्टू सिंह की हत्या की साजिश मेरे राजनीतिक रंजिश की वजह से की गई हैं, बताया गया है। क्योंकि रिन्टू सिंह आगामी विधानसभा चुनाव का संभावित उम्मीदवार था, जो अपने आप में दर्शाता है कि मुकदमा में मेरा नाम घसीटने के लिए आरोपी बनाया गया है। जबकि विधानसभा चुनाव में चार वर्ष का समय है। कौन उम्मीदवार होगा, ये किसी को पता नहीं है। मृतक की पत्नी द्वारा सरसी थाना में दर्ज प्राथमिकी में मेरा नाम शामिल कर मेरी छवि और प्रतिष्ठा को धूमिल किया जा रहा है। विपक्षियों की साजिश है कि मेरी लोकप्रियता को कम किया जाय और उन्हें मुकदमे में उलझाकर जनसेवा के कार्यों एवं गरीबों की मदद करने से दूर किया जाय। लेशी सिंह ने कहा कि मेरा गाँव की राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। 21-22 वर्षों से गाँव से दूर पूर्णियाँ में रहती हैं। गाँव में मामूली आना-जाना रहता है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जब पूर्णियाँ जिला के शक्ति मल्लिक हत्याकांड में तेजस्वी यादव पर मृतक मल्लिक की पत्नी द्वारा हत्या का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था तब भी सरकार ने निष्पक्ष होकर मामले की जाँच करवायी न की नेता प्रतिपक्ष को फसाया गया।
इस बात से साबित हो जाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार भरोसे वाली सरकार है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली सरकार में किसी को न तो बचाया जाता है और न ही किसी को फंसाया जाता है। सरकार निष्पक्ष होकर अपना कार्य करती है। बिहार की पुलिस पूर्ण रुपेण स्वतंत्र एवं निष्पक्ष है। बिहार पुलिस पर किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं है। मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी निष्पक्षता से मामले की जाँच कर रही है। जांचोपरान्त दूध का दूध और पानी का पानी होगा।