सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
समस्तीपुर जिले के पटोरी प्रखंड की रुपौली पंचायत में शुक्रवार की रात जहरीली शराब पीने से एक साथ चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों लोगो में एक बीएसएफ का सब इंसपेक्टर और एक सेना के जवान भी शामिल हैं। पांच लोग अभी भी बीमार हैं जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें दो की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी पर दरभंगा आईजी अजिताभ कुमार, डीएम शशांक शुभंकर और एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो रूपौली गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। तीनों अधिकारियों ने कहा कि मामला शराब का लगता है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
मृतकों में रुपौली निवासी रामजी सिंह के पुत्र व बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह (53 वर्ष) , दीगल चकसीमा निवासी सुरेंद्र राय के पुत्र व आर्मी के जवान मोहन कुमार (27 वर्ष), संग्रामपुर ग्राम निवासी विश्वनाथ चौधरी के पुत्र किसान श्याम नंदन चौधरी (50 वर्ष), रुपौली निवासी महेश राय के पुत्र वीरचंद्र राय (35 वर्ष) शामिल हैं। आईजी व एसपी के रूपौली गांव पहुंचने के पहले पटोरी के डीएसपी ओमप्रकाश अरुण, एसडीओ मो. जफर आलम, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मृतक एवं बीमार लोगों के घर पहुंचकर घटना की जानकारी लेने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी शुरू कर दी।