Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सरकारी विद्यालयों में 28 फरवरी से शुरु होगा एमडीएम। कोरोना संक्रमण काल में बच्चों को दिया जा रहा था सूखा अनाज और पैसा।

Feb 27, 2022 #एमडीएम

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

प्रारंभिक विद्यालयों में कोरोना काल के दौरान 15 मार्च 2020 से बंद एमडीएम की शुरूआत 28 फरवरी से हो रही है। सोमवार से कक्षा एक से आठ तक के स्कूली बच्चों को विद्यालय में बना गरमा गर्म खाना मिलने लगेगा। इसको लेकर विद्यालयों में तैयारी पूरी कर ली गई है। एमडीएम के संचालन को लेकर विद्यालयों में रसोई घर की साफ-सफाई समेत अन्य प्रक्रियाओं को अमली जामा पहनाया गया है। इसकी तैयारी पिछले लगभग 15 दिनों से चल रही थी। अब एमडीएम संचालित विद्यालयों में चावल को छोड़कर रसोई के अन्य सामान की आपूर्ति वेंडर करेंगे। जिसका भुगतान उन्हें सीएमएफएस प्रणाली से किया जाएगा। प्रत्येक विद्यालय में वेंडर का चयन किया गया है। ज्ञात हो कि विद्यालय में एमडीएम बंद रहने के दौरान बच्चों को चावल एवं पैसा दिया जाता था। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनैना कुमारी बताती हैं कि विद्यालय स्तर पर एमडीएम के संचालन की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। कई विद्यालयों में खाद्यान्न की आपूर्ति में थोड़ी परेशानी हो रही है जिसे जल्द ठीक कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 28 फरवरी से विद्यालय स्तर पर बच्चों को एमडीएम के तहत बना हुआ खाना दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!