बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
सड़क सुरक्षा माह-2022 को लेकर एनसीसी निदेशालय बिहार एवं झारखंड द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। इसको लेकर शुक्रवार को एनसीसी कैडेट द्वारा डेमार्केट चौक के निकट आने-जाने वाले वाहन चालकों को रोककर हेलमेट व परिवहन नियमों को मानकर चलने की अपील की। मौके पर उपस्थित सूबेदार कश्मीर सिंह ने बताया कि 35 बिहार बटालियन एनसीसी के समादेशी पदाधिकारी कर्नल के एस.ऐ. खादर, प्रशासनिक पदाधिकारी ले. कर्नल मनीष वर्मा के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा माह को लेकर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के तहत 35 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा चार जिलों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कटिहार, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया जिले शामिल है। किशनगंज जिला में 35 बिहार बटालियन एनसीसी, पूर्णिया अंतर्गत इंटर उच्च विद्यालय किशनगंज के कैडेट्स द्वारा किशनगंज नगर के डे मार्केट चौक पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सरकार सड़क सुरक्षा और कोविड को लेकर आम जनता को जागरूक करने के लिए प्रयासरत है। सरकार द्वारा लगातार लोगों को बीच तरह तरह की मुहिम चलाकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, फिर भी लोगों में जागरूकता की कमी है, इसलिए एनसीसी कैडेटों को लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया गया है, ताकि आम जनता जागरूक हो सके साथ ही अपने कर्तव्यों का निर्वाह कर सकें। लोगों को जागरूक करते हुए हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने का आग्रह किया। साथ ही बिना मास्क पहने लोगों को रोककर जीवन के महत्व को समझाते हुए अपनी और दूसरे को सुरक्षित रखने के लिए मास्क पहनने की अपील करते नजर आए। जागरूकता अभियान के तहत ही एनसीसी कैडेटों ने साइकिल पर लाइट, रिफलेक्टर, स्टीकर लगा कर लोगों को जागरूक किया, ताकि रात्रि में दूर से आ रही गाड़ियों की रोशनी से पता चल सके की आगे साइकिल जा रही है और गाड़ी वाले सावधान होकर गाड़ी चलाए।