राजीव कुमार, सारस न्यूज़ वेब डेस्क।
सोमवार, 29 नवम्बर 2021 – मैच के आखिरी दिन न्यूजीलैंड की टीम 284 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 165 रन ही बना पाई। भारतीय गेंदबाजों ने मेहमान टीम के 9 विकेट गिरा दिए थे लेकिन आखिरी विकेट हासिल नहीं कर पाई। इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे कर रहे थे।
भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि मैच में हमारे हर खिलाड़ी ने बेहतर प्रदर्शन किया। रोमांचक मुकाबले में टीम ने ड्रा खेला। भारतीय टीम ने एकजुटता दिखाई और इसी वजह से टीम को मैच के हर सत्र में सफलता मिलती रही। हालांकि रोमांचक मुकाबले में किस्मत न्यूजीलैंड का साथ दे गई। हमारी टीम के गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया।
भारत ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। डेब्यू कर रहे श्रेयर अय्यर के शानदार शतक के दम पर टीम ने पहली पारी में 345 रन का स्कोर खड़ा किया। अश्विन और अक्षर की शानदार गेंदबाजी के आगे पहली पारी में न्यूजीलैंड टीम 296 रन ही बना पाई। दूसरी पारी में अय्यर ने अर्धशतक जमाया और कप्तान रहाणे ने 7 विकेट पर 234 रन बनाकर पारी घोषित कर 284 रन का लक्ष्य रखा। मैच के आखिरी दिन कीवी टीम ने 9 विकेट पर 165 रन बनाकर मैच ड्रा कराया।
मैच में रिद्धिमान साहा और अक्षर पटेल के साथ श्रेयस और अश्विन ने टीम को मजबूत स्थिति में खड़ा किया। विराट कोहली के अगले मैच में आने से टीम को फायदा मिलेगा। श्रेयस ने टेस्ट के साथ टी-20 व एकदिवसीय मैचों में खुद को साबित किया है। वे अपने पर्दापण टेस्ट में बड़े खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं।