राजीव कुमार, सारस न्यूज़।
कृषि कानूनों को वापस लेने का एलान करते हुए बोले प्रधानमंत्री मोदी बोले की शायद हमारी तपस्या में ही कोई कमी रही होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मैं देशवासियों से क्षमा मांगते हुए, सच्चे मन और पवित्र हृदय से यह कहना चाहता हूं कि शायद हमारी तपस्या में कोई कमी रही होगी जिसके कारण दिये के प्रकाश जैसा सत्य कुछ किसान भाइयों को हम समझा नहीं पाए। ये गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व है, ये दिन किसी को दोष देने का नहीं है। तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाएगा। कृषि में सुधार के लिए तीन कानून लाए गए थे, ताकि छोटे किसानों को और ताकत मिले। सालों से ये मांग देश के किसान और विशेषज्ञ, अर्थशास्त्री मांग कर रहे थे।