सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कुल कवरेज लगभग 132 करोड़ हुआ
पिछले 24 घंटों में 76 लाख से अधिक खुराकें लगाई गईं
मौजूदा रिकवरी दर इस समय 98.36 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 से अपने उच्चतम स्तर पर है
पिछले 24 घंटों में 7,992 नये मामले दर्ज
भारत का सक्रिय केसलोड (93,277) 559 दिनों में न्यूनतम स्तर पर
साप्ताहिक पॉजीटिविटी दर (0.71) पिछले 27 दिनों से एक प्रतिशत से कम पर कायम
पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 76,36,569 खुराकें लगाने के साथ आज सात बजे सुबह तक की अनन्तिम रिपोर्ट के अनुसार देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 131.99 करोड़ (1,31,99,92,482) के पार पहुंच गया। इसे 1,37,65,868 सत्रों के जरिये पूरा किया गया।