शशि रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज उत्पाद विभाग को फिर एक बड़ी सफलता मिली है। जिसमें विशेष चेकिंग अभियान में एक पिक अप ट्रक से 7848 बोतल विदेशी शराब का जखीरा पकड़ा गया। जिसके साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि यह शराब बंगाल के दालकोला से एक अवैध ट्रक पर लादकर किशनगंज के रास्ते अररिया के लिए ले जाया जा रहा था। जिस ट्रक और शराब की गुप्त सूचना उत्पाद विभाग को मिल चुकी थी जिसके बाद से ही पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए। रात्रि करीब 2:30 बजे से किशनगंज-बहादुरगंज पथ पर वाहन जाँच की जाने लगी और सुबह करीब 7:30 बजे टाटा मिनी ट्रक WBO7J 6280 की तलाशी ली गई, तलाशी में भूसा के नीचे शराब छुपा कर ले जाया जा रहा था। शराब की गिनती किया गया जिसमें IMPERIAL BLUE 375 ML का 3480 बोतल 1305 लीटर, ROYAL STAG 375 MLका 816 बोतल 306 लीटर एवं MCDOWALS NO1 375 ML का 3552 बोतल 1332 लीटर। कुल 7848 बोतल में 2943 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया। एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम शिवजी महतो है, पिता का नाम विश्वनाथ महतो पता डुमरिया कुनूवार टोला मोहम्मदपुर गोपालगंज का रहने वाला है। जिस कार्रवाई में उत्पाद विभाग के पुलिसकर्मी राम विनय सिंह और विष्णु देव यादव, सनी कुमार, अविनाश कुमार, रंजीत कुमार साह सिपाही आदि लोग मौजूद थे। गिरफ्तार किए गए आरोपी को जेल भेज दिया गया है।