Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रधानमंत्री का पुतला दहन।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शहर के पश्चिमपल्ली चौक पर किशनगंज युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मो आज़ाद साहिल की अध्यक्षता में कांग्रेस नेताओं ने रविवार को राहुल गांधी के लोकसभा की सदयस्ता समाप्त किए जाने के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में किशनगंज के माननीय सांसद डॉ मो जावेद आज़ाद मौजूद रहे। पश्चिमपल्ली चौक में पुतला दहन के बाद किशनगंज कांग्रेस जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष पिंटू चौधरी की अध्यक्षता में गांधी घाट स्थल में महात्मा गांधी जी के प्रतिमा के समक्ष उपवास में कांग्रेस कार्यकर्ता बैठे। इस दौरान मुख्य रूप से मौजूद रहे किशनगंज कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष इमाम अली चिंटू, किशनगंज विधायक प्रतिनिधि अब्सरुल हुसैन, जिला उपाध्यक्ष नसीम अख्तर, अल्पसंख्य जिला अध्यक्ष शमशीर अहमद दारा, जिला परिषद इमरान आलम, महिला जिला अध्यक्ष शाहजहां बेगम, महिला कांग्रेस नेत्री इला देवी, महिला प्रखंड अध्यक्ष सहिदा बेगम, नगर कांग्रेस प्रभारी जुल्फेकार अंसारी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सजल साहा, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव सरफ़राज़ खान, कांग्रेस नगर महासचिव मो हबीब, विचार मंच चेयरमैन नीरज कुमार, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष संभु यादव, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमजद अली, युवा कांग्रेस जिला संयोजक वसीम अख्तर, युवा कांग्रेस नेता शौकत अली, युवा नेता मुस्तुफा, कांग्रेस नेता आदर्श कुमार साह, जिला महासचिव तौसीफ अंजार, सोशल मीडिया अध्यक्ष मो सहजाद, युवा कांग्रेस नेता अजहर अंजुम सहित कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।

इस दौरान युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मो आज़ाद साहिल ने कहा कि राहुल गांधी की सदयस्ता समाप्त करने के पीछे भाजपा की बड़ी साजिश परिलक्षित हो रही है। सूरत गुजरात मे भाजपा के विधायक द्वारा 4 साल पूर्व राहुल गांधी के द्वारा चुनावी भाषण में दिए गए बयान को झूठा आधार केस दर्ज कराया गया था। तत्कालीन मजिस्ट्रेट के रहते पेटिसनर ने जो भाजपा के विधायक है, अपने ही केस को हाईकोर्ट से स्टेय करा लिया, जब पहले वाले मजिस्ट्रेट का ट्रांसफर हुआ तब भाजपा विधायक ने स्टे वापस ले लिया। राहुल गांधी देश के शहीदी परिवार से आते है, वह हमेशा सत्य और अहिंसा की बात करते है। सच्चाई उनके रग रग में है। भारत जोड़ो यात्रा के दरम्यान लाखो लोगों ने मिलकर अपनी दर्द और पीड़ा अपने नेता को बताया। देश मे चल रहे व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार अदानी का फ़्रॉड को लेकर संसद भवन में कई प्रश्नों की बौछार भाजपा सरकार और मोदी पर की गई। उनके द्वारा दिए गए संसद भवन में भाषण के एक बड़े हिस्से को एक्सपोज़ कर दिया गया। राहुल गांधी देश की ज्वलंत समस्याओं को लगातार देश की जनता की हित मे उठाते रहे है, जिसमे भाजपा की सरकार परेशान रहती थी। चाहे वह नोटबन्दी हो, जीएसटी हो, कोरोना काल मे सरकार द्वारा फैलाई गई अव्यवस्था, ईडी- सीबीआई, इनकमटैक्स का विपक्ष के नेताओ पर दुरुपयोग जैसे तमाम मुद्दे को उठाते रहे। इस देश के लोकतंत्र को मेरे परिवार के खून ने सींचा है। किशनगंज कांग्रेस जिला अध्यक्ष पिंटू चौधरी ने कहा कि जो सोचते हैं कि हमें अपमानित करके, एजेंसियों से छापे मरवाकर हमें डरा देंगे, वो गलत सोचते हैं। हम डरने वाले नहीं हैं।

किशनगंज कांग्रेस जिला अध्यक्ष पिंटू चौधरी ने कहा कि जो सोचते हैं कि हमें अपमानित करके, एजेंसियों से छापे मरवाकर हमें डरा देंगे, वो गलत सोचते हैं। हम डरने वाले नहीं हैं। इस दौरान किशनगंज के सांसद डॉ मो जावेद आज़ाद ने कहा कि मोदी जी, विदेशों से आया ना काला धन, पर “परम मित्र” ने शेल कंपनियों द्वारा किया ग़बन! सच्चाई ये है कि अडानी को बचाने के लिए आप कर रहें हैं … लोकतंत्र का दमन! आप क्यों नहीं बताते ये — #20000CroreKiskeHain ? विपक्ष का मुँह बंद करने के बजाय, अपना मौन व्रत तोड़िए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!