देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, बहादुरगंज।
बिहार माध्यमिक परीक्षा 2023 में ज़िला टॉपर एवं बिहार में टॉप 10 रैंक लाने वाले मेधावी छात्र शाद नक़ी को क्षेत्रीय ज़िला पार्षद सदस्य प्रतिनिधि इमरान आलम ने पाई क्लासेस कोचिंग सेंटर बहादुरगंज में जाकर शॉल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। वहीँ इस संदर्भ मे जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि इमरान आलम ने बताया कि शाद नकी ने बिहार माध्यमिक परीक्षा मे 500 मे से 476 अंक लाकर जहां जिला टॉपर बनने का ख़िताब अपने नाम दर्ज कराया वहीं रसल हाई स्कूल बहादुरगंज में पहला स्थान लाकर स्कूल चैम्पियन बनकर स्कूल का भी नाम रोशन किया है। जहाँ इस मुबारक मौके पर छात्र शाद नकी के माता-पिता सहित स्कूल और कोचिंग के सभी शिक्षकों को भी बधाई दिए।
ज़िला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम ने कहा की हमारे बच्चों में गुणवत्ता की कमी नहीं है, शर्त है उसे निखारा जाय एवं सहूलियतें दी जाय।
