Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दिघलबैंक – एसएसबी ने अलग-अलग कई कार्रवाई की

Jul 30, 2021

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, दिघलबैंक।

दिघलबैंक एसएसबी ने आज अलग-अलग कई कार्रवाई की

पहली कार्रवाई – किशनगंज के दिघलबैंक में एसएसबी की बड़ी कार्रवाई, अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से बाइक पर लोड 2340 पैकेट खैनी किया जब्त, पलसा इलाके में पीलर संख्या 137/2 के पास जवानों ने की कार्रवाई।

दुसरी कार्रवाई – किशनगंज के दिघलबैंक में एसएसबी की बड़ी कार्रवाई, अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से तस्करी की 5 मवेशी को किया जब्त, पीलटोला बीओपी के जवानों ने की कार्रवाई.

तीसरी कार्रवाई – किशनगंज के दिघलबैंक में एसएसबी की बड़ी कार्रवाई, अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से 225 लीटर डीजल को किया जब्त, कुतवाभिट्टा के नजरुल नाम के व्यक्ति से तेल की बरामदगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!