विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, किशनगंज।
उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहमानगंज में पीएचडी पेयजल जलापूर्ति योजना के तहत शनिवार को हर घर नल जल योजना अंतर्गत बहादुरगंज प्रशाखा स्तरीय एक दिवसीय पंप चालकों का उन्नमुखी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच सह पंप चालक शशि भूषण सिंह ने की। प्रशिक्षण शिविर में विभागीय एसडीओ उदित उज्जवल, जेई राम अवध भारती अभिकर्ता गौरव चौधरी सहित झिलझिली पंचायत सहित प्रखंड के विभिन्न जगहों के दर्जनों पंप चालक शामिल हुए।
वहीं जिला मुख्यालय के विभागीय जिला मूल्यांकन प्रबंधक मो० शादुल हया ने पंप चालकों को पंप संचालन को लेकर प्रशिक्षण देते हुए कई महत्वपूर्ण जानकारी दिए। इस मौके पर उन्होंने डब्लू टीपी प्लांट का सही ढ़ंग से रख रखाव व संचालन, प्रत्येक दिन बेक वास, क्लोरोफिकेशन जल जांच, शिकायत निवारण व्यवस्था संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी दी। ताकि शुद्ध पेयजल आपूर्ति को लेकर किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीं प्रमुख रजिस्टर के संधारण यथा आगन्तुक रजिस्टर, शिकायत पंजी, लागबुक रजिस्टर, वाटर क्वालिटी रजिस्टर, ऐसेट्स रजिस्टर की उपलब्धता एवं समय-समय पर मूल्यांकन को लेकर पंप संचालकों को जानकारी देते हुए अमल करने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम के दौरान पंप चालकों ने कहा कि नियमित मानदेय का भुगतान नहीं होने के कारण उन लोगों को आर्थिक संकट के दौर से गुजरना पड़ रहा है। पंप चालकों ने नियमित एवं बैंक खाते के जरिये मानदेय भुगतान करने की मांग की। कुछ पंप चालकों ने लो वोल्टेज के कारण पंप संचालन को लेकर हो रही परेशानी की बात कही। कुछ लोगों ने पोषक क्षेत्र में अब तक नल नहीं लगाए जाने की शिकायत की। वहीं जल आपूर्ति के मुख्य पाईप के लिक करने या किसी गड़बड़ी की शिकायत किए जाने पर तुरंत हल किए जाने पर संतोष व्यक्त किया। प्रशिक्षण शिविर में कान्ति लाल दास, हाजी जसीम अख्तर, नीरज कुमार पाण्डेय, मु. इस्माईल, सोगीन लाल दास, आफाक आलम, मंजर आलम, मु रोहिल आलम, ऐजाज आलम, अहमदी बेगम, मुन्ना मुश्ताक, अंसार आलम सहित दर्जनों पंप चालक उपस्थित थे।
