शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
टेढ़ागाछ में पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अवसर पर छः पदों यथा जिला परिषद के सदस्य, पंचायत समिति के सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया, ग्राम पंचायत के सदस्य, ग्राम कचहरी के सरपंच एवं ग्राम कचहरी के पंच हेतु किशनगंज जिला में सात चरणों में मतदान की तिथि निर्धारित है। पंचम चरण अन्तर्गत टेढ़ागाछ प्रखंड का मतदान स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देशन में समस्त तैयारिया पूर्ण का ली गई है। मतदान हेतु सभी पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट(पीसीसीपी), पुलिस पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी, जोनल एवं सुपर जोनल मजिस्ट्रेट को डीएम के निर्देशानुसार ब्रीफिंग करते हुए टेढ़ागाछ प्रखंड परिसर से मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया। मौके पर डीडीसी मनन राम ने सभी पदाधिकारियों को स्वच्छ और भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन कराने हेतु दायित्व निर्वहन का निर्देश दिया है।
टेढ़ागाछ में मतदान 24 अक्टूबर को 7:00 AM से 5:00 PM तक सम्पन्न होगा। मतदान स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने एवं विधि-व्यवस्था संधारित करने हेतु सभी पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गए है। ज्ञातव्य है कि टेढ़ागाछ में कुल 12 पंचायतों में 169 मतदान केंद्र बनाए गए है। 126 पीसीसीपी प्रखंड में नियुक्त किए गए हैं। संबंधित प्रखंड में प्रत्येक पंचायत में दो के आधार पर सेक्टर पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है तथा 6 जोनल और सुपर जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। रिजर्व ईवीएम का रख-रखाव, बोर्डर सिलिंग, आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था एवं अन्य कार्याें के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए गए है।
