शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज वीसी (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) के माध्यम से विकास आयुक्त आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में राज्य स्तर पर गठित शहरी आयोजना क्षेत्र विकास से संबंधित समिति की बैठक आहूत की गई, इसमें जिला पदाधिकारी किशनगंज भी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे। इस बैठक में विभिन्न जिला से प्राप्त शहरी आयोजना क्षेत्र विकास के प्रस्ताव पर चर्चा हुआ। प्रधान सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग आनंद किशोर ने बैठक में एजेंडा वार बिंदुओं पर प्रकाश डाला।गौरतलब हो कि शहरी आयोजना क्षेत्र से संबंधित विभिन्न जिला से अर्बन प्लानिंग एरिया का प्रस्ताव नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार पटना को भेजा गया था। इस संबंध में विस्तृत प्रस्ताव जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा किशनगंज क्षेत्र के लिए शहरी आयोजना क्षेत्र का प्रस्ताव संबंधित समिति के अनुमोदन उपरांत विभाग को भेजा गया है। विकास आयुक्त बिहार के द्वारा पुनः सभी जिला पदाधिकारी से पूर्ण रूपेण प्रस्ताव प्राप्त कर समीक्षा का निर्देश संबंधित विभागाध्यक्ष को दिया गया। इस बैठक में नगर विकास, आवास विभाग, शिक्षा विभाग, वन एवं पर्यावरण विभाग, पंचायत राज विभाग के प्रधान सचिव/निदेशक उपस्थित थे। किशनगंज जिला के लिए प्रस्ताव पर आवश्यक निर्देश, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद किशनगंज को जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया।