शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के नेपाल एवं बंगाल बॉर्डर से सटे हुए गलगलिया मध निषेध चेकपोस्ट पर गलगलिया पुलिस व उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में एक वाहन टाटा ऐसी में लदे 72 कार्टून विदेशी शराब जब्त किया गया। शराब रंगापाड़ा सिलीगुड़ी से बिहार के अररिया जिला के लिए लें जाया जा रहा था।
शराब के नकली होने की संभावना जताई जा रही है। शराब पानी पीने वाले कार्टून में लें जाया जा रहा था। गलगलिया थाना पुलिस के द्वारा दैनिक चेकिंग अभियान के तहत पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम चेकिंग कर रहे थे, इसी दौरान सिलीगुड़ी के तरफ से आ रहे एक वाहन टाटा ऐसी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर WB73F2648 वाहन पर लिखा हुआ था। अर्जेंट मेडिसिन सप्लाई ओनली गाड़ी के आगे लिखीं हुई थी, जब पुलिस एवं उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने रोक कर जांच किया तो सील बंद वाहन से शराब की बदबू आ रही थी पुलिस की टीम जब सील बंद गाड़ी से मेजिस्ट्रेट के रूप में अंचल अधिकारी ओमप्रकाश भगत एवं उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर संजय प्रियदर्शी गलगलिया थाना अध्यक्ष नीरज कुमार निराला एवं पुलिसकर्मियों के उपस्थिति में लोक तोड़ा गया जिसके बाद उसके अंदर से भारी मात्रा में विदेशी शराब पाया गया, उसके बाद पुलिस ने वाहन चालक एवं उपचालक को अपनी गिरफ्त में लें लिया। वाहन के साथ चालक नीलू महतो (जलपाईगुड़ी) व सह चालक धरनी रॉय डांगापाड़ा का रहने वाला बताया है।
थाना अध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने कहा कि चेकपोस्ट या थाना क्षेत्र के किसी भी इलाके में शराब तस्करी करने वालो को बख्शा नही जाएगा शराब नकली है या असली इसकी भी जांच की जाएगी। पुलिस के द्वारा जब्त किया गया शराब में रॉयल स्टैग, मेकडोवेल के अलावे एक कार्टून इम्पेरियल ब्लू का था। वही सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान ने बताया कि गलगलिया थाना एवं उत्पाद विभाग के द्वारा की गई करवाईं के बाद पुलिस जब्ती प्रक्रिया के बाद मामला दर्ज कर दोनों आरोपी को जेल भेजा जाएगा। इस संबंध में गलगलिया कांड संख्या 44/21 दर्ज किया गया।
![](https://saarasnews.com/wp-content/uploads/2021/11/WhatsApp-Image-2021-11-20-at-6.54.56-PM.jpeg)