शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज: भागखरना गांव के एक जरूरतमंद महिला के लिए एक युवा साथी वसीम अकरम (दुराघाटी), जिला परिषद प्रत्याशी क्षेत्र संख्या-12, ठाकुरगंज ने बढ़ाया कदम। जिसने किशनगंज में एडमिट महिला को किया ब्लड डोनेट। ब्लड मिलने के महिला की तबियत में आया भारी सुधार। मिस्टर वसीम साहब के नेक जज्बे को दिल से सलाम।