वि सं, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज
श्री बद्री प्रसाद अग्रवाल और श्री रोपण हेम्ब्रम किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। पिछले दिनों भातढाला मंदिर के सामने महिला के गले से चेन छीनने का प्रयास करनेवाले अपराधी को पकड़ कर इन्होंने गजब सहस दिखाया था। और तब से कई संस्थाओ और अधिकारियों द्वारा इन्हें इनकी वीरता के लिए पुरस्कृत कर सम्मान किया जा रहा है।
ठाकुरगंज जनकल्याण मंच द्वारा आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्री बद्री प्रसाद अग्रवाल और श्री रोपण हेम्ब्रम को इनके अदम्य साहस और बहादुरी के लिए प्रत्येक को प्रशस्ति पत्र और 5,000/- रुपये नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया।
ज्ञात हो कि विगत 26 जुलाई 2021 को दोनो ने गजब साहस और बहादुरी का परिचय देते हुए राम जानकी मंदिर, ठाकुरगंज के पास एक महिला के गले से चेन छीन कर मोटरसाइिकल से भागते हुए अपराधियों का पीछा कर एक अपराधी को पकड़ लिया और इस चेन छीनने की घटना को विफल कर दिया था।
सारस न्यूज़ टीम भी इनकी वीरता को सलाम करता है।