बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
शुक्रवार को प्लस टू उच्च विद्यालय ठाकुरगंज के परिसर में अवस्थित मॉडल स्कूल भवन में कोविड 19 वैक्सीनेशन महा अभियान का शुभारंभ बीडीओ सुमित कुमार व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ए के झा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान बीडीओ सुमित कुमार ने बताया कि कोविड 19 टीकाकरण महाअभियान के तहत ठाकुरगंज प्रखंड में अब तक मे सबसे अधिक 45 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। जिसमें प्रखंड के 8000 लोगों को कोरोना की डोज दी जाएगी। सभी सेंटर में वैक्सीन व स्वास्थ्यकर्मी प्रातः सात बजे पहुंच गए हैं। जो भी पात्र लाभार्थी है, वह कोविड 19 का पहला व दूसरा डोज लेने अपने अपने संबंधित सेंटर में आकर कोविड 19 की वैक्सीन ले ले। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ए के झा ने कहा कि टीका लेने के बाद बुखार आ सकता है। इससे घबराने की जरूरत नहीं है। बुखार आना टीका के सकारात्मक प्रभाव की पहचान है। टीका लगवाने के बाद ऐसा नहीं है कि कोरोना नहीं होगा। कोरोना हो सकता है। लेकिन यह गंभीर नहीं होगा। तीसरी लहर से बचने के लिए सबों को वैक्सीन लेना जरूरी हैं। इस मौके पर बीएचएम वसंत कुमार, यूनिसेफ के बीएमसी मो एजाज, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक सरिता कुमारी, प्रखंड मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक अखिल प्रसून आदि सहित आशा कार्यकर्ता, सेविका आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।