राजीव कुमार, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
रविवार को नगर पंचायत ठाकुरगंज अवस्थित भातढाला पार्क परिसर में कला एवं संस्कृति मंच ठाकुरगंज द्वारा देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की 132 वीं जयंती बाल दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति परीक्षा 2020-21 तथा जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 में उत्तीर्ण होने पर विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित व पुरुस्कृत किया गया। पिपरिथान की नन्ही खातुन को जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 में उत्तीर्ण होने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में भाग लेने आये नन्ही के परोस के चाचा ने सारस न्यूज़ को बताया की इतनी कम उम्र में गजब की प्रतिभा की धनी है नन्ही। इस प्रवेश परीक्षा में पुरे 80 प्रश्नों में 79 का सही जवाब दिया था और हमलोगों को पूरी उम्मीद थी की नन्ही इस परीक्षा में जरूर सफल होगी।
