बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज प्रखंड अन्तर्गत भोलमारा पंचायत के सरायकुड़ी में ग्रामीणों द्वारा पीसीसी सड़क निर्माण की मांग को लेकर बीडीओ सुमित कुमार ने गुरुवार को स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निरीक्षण के उपरांत ग्रामीणों के साथ बैठक भी किया। मौके पर भोलमारा पंचायत के मुखिया गुफरान अहमद, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि आदित्य कुमार उर्फ मंटू, पंचायत सचिव संजय कुमार सिन्हा, विकास मित्र ओम प्रकाश सहित वार्ड सदस्य व स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे। वहीं मौके पर मौजूद बीडीओ ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर उक्त स्थल पर सड़क निर्माण के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उक्त स्थल पर करीब 11 सौ फीट की दूरी तक ग्रामीणों द्वारा पीसीसी सड़क निर्माण की मांग की गई है। जिसको लेकर विभागीय स्तर से उचित कार्रवाई अतिशीघ्र की जाएगी। वहीं स्थानीय ग्रामीण शोएब अहमद ने बताया कि वेलोग लंबे अरसे से उक्त स्थल पर पीसीसी सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं। इस स्थल पर फिलहाल कच्ची सड़क है, जिसमें बारिश के दिनों में लोगों को काफी परेशानी होती है। हालांकि बीडीओ ने बातचीत के दौरान ग्रामीणों को सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।