Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भारत-नेपाल सीमा इलाके में ड्रोन बरामद होने से मचा हड़कंप

विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।

खोरीबाड़ी : भारत-नेपाल सीमा पर पानीटंकी के मदनजोत गांव में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) कैंप के पास आसमान से ड्रोन बरामद होने से हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने शनिवार दोपहर में ड्रोन को देखा। इसकी सुचना एसएसबी को दी गईं, सूचना मिलते ही सीमा पर तैनात एसएसबी मदनजोत बीओपी के जवान मौके पर पहुंचे, ड्रोन को बरामद कर कैंप में ले गए। एसएसबी ने खुफिया एजेंसियों के साथ खोरीबाड़ी पुलिस को इसकी सूचना दी। शनिवार की देर रात तक एसएसबी, खुफिया और पुलिस अधिकारियों ने ड्रोन की जांच की। लेकिन जांचकर्ता अभी भी यह पता लगाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं कि भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी कैंप के पास ड्रोन किसने उड़ाया। ड्रोन बरामद से सीमावर्ती इलाकों में हड़कंप मच गया है।

एसएसबी कैंप वहां से कुछ ही दूरी पर है जहां से ड्रोन को बरामद किया गया था। ऐसी जगह ड्रोन उड़ाने के लिए अलग से अनुमति लेनी पड़ती है। लेकिन इस ड्रोन को किसने और क्यों उड़ाया? उस सवाल का जवाब नहीं मिल पाया है। ऐसे में बेहद संदिग्ध स्थिति पैदा हो गई है। स्थानीय लोगों के लिए यह सोचना असामान्य नहीं है कि ड्रोन ने पड़ोसी देश नेपाल से उड़ान भरी थी। जांचकर्ता इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या ड्रोन को किसी विदेशी खुफिया एजेंसी ने सीमा पर तैनात एसएसबी कर्मियों पर नजर रखने के लिए उड़ाया था। ड्रोन आसमान से उड़कर मेची नदी से सटी जमीन पर उतरा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक ड्रोन एसएसबी के मदनजोत कैंप से करीब 300 मीटर की दूरी पर उतरा। इसके बाद शनिवार की देर रात बरामद ड्रोन को खोरीबाड़ी थाना के हवाले कर दिया है। इस मामले पर अभी तक न तो एसएसबी और न ही खुफिया अधिकारियों ने कोई बात कही है। हालांकि, इस संबंध में दार्जिलिंग जिले के ग्रामीण डीएसपी अचिंत्य गुप्ता ने कहा कि एसएसबी ने नेपाल सीमा पर मदनजोत इलाके में एक ड्रोन बरामद होने की खबर सुना है। विभिन्न केंद्रीय और राज्य एजेंसियों के अधिकारियों ने जांच शुरू करने के बाद एसएसबी ने बरामद ड्रोन को खोरीबाड़ी थाना के हवाले किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!