सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
बिहार पुलिस सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को ठाकुरगंज नगर के मुख्य मार्ग के अलावा विभिन्न मार्गों पर ठाकुरगंज पुलिस द्वारा यातायात नियमों से लोगों को जागरूक करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया। इस यातायात जागरूकता अभियान में नगर के उच्च विद्यालय, शिशु विद्या निकेतन और पीकू पब्लिक स्कूल की छात्र- छात्राओं ने लोगों के बीच प्रदर्शनी (डेमो) देते हुए यातायात के नियमों का अनुपालन करने की सीख दी। डेमो के दौरान छात्र-छात्राओं ने बगैर हेलमेट, बगैर लाइसेंस वाले बाइक चालकों को पकड़कर मजिस्ट्रेट के हवाले कर किस तरह जुर्माना वसूला जाता है वह प्रक्रिया कर दिखाया। वहीं इस दौरान इस प्रक्रिया को देख बिना हेलमेट पहने कई बाईक चालक भागते हुए नजर आए। हालांकि इस दौरान किसी से जुर्माना वसूला नहीं गया पर उन्हें यह सलाह दी गई कि यदि आप हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस के साथ बाइक पर सवार नहीं होते हैं तो पुलिस आप से परिवहन अधिनियमों के तहत जुर्माना वसूल सकती है। डेमो के क्रम में स्कूली छात्र छात्राओं ने बड़ी संख्या में बगैर हेलमेट और लाइसेंस वाले बाइक चालक पकड़ में आ रहे थे।
वहीं कार्यक्रम के संबंध में ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि स्कूली बच्चों ने यातायात नियमों को पालन कराने के संबंध में चलाई गई जागरुकता अभियान में ठाकुरगंज पुलिस का भरपूर सहयोग किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में यह संदेश पहुंचाया गया कि यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर छोटे-छोटे बच्चे भी उनके इस गलत काम का विरोध कर रहे हैं। इसके अलावा स्कूली बच्चों को यह सीख मिली कि वह भी भविष्य में इस नियम को आगे चलकर पालन करेंगे और जब एक बच्चा किसी गलत काम को रोकने का प्रयास कर रहा है तो वह अपने परिवार और अपने समाज के भी ऐसे लोगों को ऐसा न करने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने बताया कि बिना ड्राइविग लाइसेंस के एवं गलत साइड में वाहन न चलाएं नो पार्किंग में किसी भी तरह की वाहन को खड़ी न करें। स्थानीय लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए बताया गया कि कार चालक सीट बेल्ट लगाए तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें।