(किशनगंज)ठाकुरगंज के पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल को महानंदा नदी खडखड़ी में पुल निर्माण के संबंध में पुल निर्माण संघर्ष कमेटी के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।पुल निर्माण संघर्ष समिति ने बताया कि ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत दर्जनों पंचायत जिला मुख्यालय से निकट होने के बावजूद भी बहुत दूर है,जिला मुख्यालय की दूरी खारूदह से मात्रे 21 किलोमीटर है। महानंदा खड़खड़ी से भेरभेरी के बीच पुल नहीं होने के कारण ये दूरी 85 किलोमीटर हो जाती है इस क्षेत्र में दर्जनों पंचायत आते हैं जिनका आबादी लगभग 1.5 लाख है, इतनी बड़ी आबादी होने के बाद भी यहां की स्थिति बद से बदतर है पुल नहीं होने के कारण यहां की स्वास्थ्य एवं शैक्षणिक सेवाओं का बुरा हाल है, विधानसभा चुनाव के दौरान पौआखाली हाई स्कूल मैदान में सभा को संबोधित करते हुए बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा था कि, अगर हमारी सरकार बनती है तो हम अवश्य महानंदा नदी खडखड़ी में पुल निर्माण का कार्य करवाएंगे, अंत:पुल निर्माण संघर्ष कमेटी के द्वारा पुल निर्माण काम जल्द से जल्द शुरू नहीं हुई तो जन आंदोलन की चेतावनी सरकार को दिया है।