सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
मधुबनी के बेनीपट्टी पुलिस थाना क्षेत्र के बनकट्टा से एक युवक को लोडेड देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक की पहचान बलिया गांव निवासी निकेश कुमार झा के रूप में की गई है। युवक के पास से एक देसी पिस्टल, एक मैग्जीन और पांच राउंड गोली भी बरामद की गई है। इसके अलावे पुलिस ने एक अपाचे बाइक भी जब्त की है। डीएसपी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात करीब आठ बजे डीएसपी राकेश कुमार रंजन और थानाध्यक्ष अरविंद कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि पाली पुल के निकट दो बाइक पर सवार चार व्यक्ति बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है। जानकारी मिलते ही जब पुलिस की टीम बनकट्टा पहुंची तो पुलिस की वाहन को देख सभी अपराधी भागने लगे, भीड़ और अंधेरे का फायदा उठाकर तीन अपराधी भाग निकले। लेकिन एक अपराधी निकेश को पुलिस टीम ने खदेड़कर दबोच लिया। जब हिरासत में लिए गये अपराधी की तलाशी ली गई तो उसके कमर से एक लोडेड देसी पिस्टल बरामद हुई। डीएसपी ने कहा कि गिरफ्तार अपराधी निकेश के साथ जो तीन अन्य अपराधी थे, उसकी भी पहचान कर ली गई है। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द ही फरार अपराधियों को भी दबोच लिया जाएगा।