चन्दन मंडल, सरस न्यूज़, खोरीबाड़ी।
खोरीबाड़ी : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कर्सियांग में एक प्रशासनिक बैठक से खोरीबाड़ी प्रखंड के बुढागंज अंचल के वर्चुअल तरीके से खोरीबाड़ी मॉडल स्कूल का उद्घाटन किया। इस मौके पर एसजेडीए बोर्ड सदस्य, काजल घोष, दार्जिलिंग जिला प्राथमिक शिक्षा संसद के अध्यक्ष दिलीप कुमार राय , दार्जिलिंग जिला प्राथमिक शिक्षा संसद के पूर्व अध्यक्ष सुप्रकाश राय, खोरीबाड़ी तृणमूल कांग्रेस के युवा अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह, वासुदेव राय, अरिजीत देवनाथ सहित अन्य मौजूद थे। एसजेडीए बोर्ड सदस्य, काजल घोष ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक मात्र उद्देश्य विकास करना है।
उन्होंने कहा गांव में ही कक्षा 12 तक का मॉडल स्कूल बनवाने के लिए 4 करोड़ 53 लाख रुपये से निर्माण किया गया है। यहां विद्यालय बन जाने से ना सिर्फ उनके गांव में बल्कि आसपास के इलाके के विद्यार्थियों को कक्षा 12 तक की पढ़ाई करने की राह आसान हो गई है। उन्होंने कहा उक्त इलाके में ऐसे बच्चों थे, जो सामाजिक, आर्थिक व दूसरे कारणों से पारंपरिक शिक्षा हासिल नहीं कर पा रहे हैं। उन सब बच्चों की सारी सुविधाओं के लिए शिक्षा क्षेत्र में काफी महत्वपूर्ण कदम उठाएं हैं। अब वो सारे बच्चें शिक्षा ग्रहण कर पायेंगे। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री द्वारा की गई यह पहल वास्तव में काबिले तारीफ है। वहीं खोरीबाड़ी मॉडल स्कूल बन जाने से आसपास के इलाके के लोगों ने मुख्यमंत्री के प्रति अपना खुशी व्यक्त किया है।