सारस न्यूज, वेब डेस्क।
मेष चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे सोशल लेवल पर मान-सम्मान बढेगा. इवेंट मैनेजमेंट बिजनेस में आपके हाथ छोटे-मोटे ऑर्डर हाथ लग सकते है, लेकिन पहले जितना पेमेंट नहीं मिलेगा. वर्कस्पेस पर आपका कॉन्फिडेंस लेवल टॉप पर रहेगा. कॉमन कोल्ड से आप परेशान रहेंगे. फैमिली के साथ दिन मोज-मस्ती में गुजरेगा.
वृषभ चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में कुछ समस्या आ सकती है. डेयरी और स्वीट बिजनेस में आपके प्रोडक्ट खराब होने से आपको आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ेगा. वर्कस्पेस पर की गई गलतियों का भुगतान भुगतना पड़ेगा. भाग-दौड़ ज्यादा होने से आप शारीरिक रूप से थके हुए रहेंगे. अगामी चुनावों को देखते हुए पॉलिटिशियन को सतर्क रहना होगा असामाजिक तत्वों के द्वारा आपके कार्य में अड़चने डाली जा सकती है.
मिथुन चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे बिजनेस पार्टनर के अच्छे काम से बिजनेस में तेजी आऐगी. बिजनेस रिलेशन स्ट्रॉन्ग होने से न्यू प्रोजेक्ट आपके हाथ लगेंगे. वर्कस्पेस पर टीम वर्क से आप अपने कार्यों को टाइमली कंप्लीट करने में सफल होंगे. सेहत के मामले में दिन नॉर्मल रहेगा, लेकिन फिर भी आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए. फैमिली के साथ काफी दिनों के बाद शॉर्ट ट्रिप की प्लानिंग बना सकते है.
कर्क चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा. वासी, सुनफा और शिव योग के बनने से टिफिन सर्विस बिजनेस में अचानक से ऑर्डर में बढ़ोतरी होने से आपके चेहरे की चमक अलग ही होगी. एम्प्लॉय पर्सन के वर्कस्पेस पर किए गए प्रयास में उनके हाथ सफलता लगेगी. मोटापे को लेकर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, आपको अपनी डाइट पर कंट्रोल करना होगा. ऑफिस और वर्कस्पेस के आलावा भी आपको अपनी फैमिली के लिए समय निकालना होगा.
सिंह चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे स्टूडेंट्स की पढाई में निखार आऐगा. शेयर मार्केट से प्राप्त प्रॉफिट को अपने बिजनेस में इन्वेस्ट करने की प्लानिंग कर सकते है.वर्कस्पेस पर रिसर्च करने वाले किसी कार्य पर आपका पूरा दिन खर्च हो जाएगा. स्टूडेंट्स करे को लेकर कुछ चिंतित रहेंगे. फैमिली में किसी कार्यक्रम को लेकर फैमिली के सारे मेंबर एकत्रित होंगे. सामाजिक स्तर पर आपकी कोई हास्य पोस्ट लोगों को हंसाने में सफल होंगी.
कन्या चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगे जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे. मार्केट में आप किसी को पैसे उधार देने से बचे क्योंकि आपका पैसा फंस सकता है. वर्कस्पेस पर विरोधियों के द्वारा आपके कार्यों में बाधाएं खड़ी की जा सकती है. सेहत को लेकर अवेयरनेस आप और आपकी फैमिली पर भारी पड़ सकती है. फैमिली में किसी से नोक-झोक जैसी स्थिति बनने पर आप चुप-चाप वहां से दूर चले जाएं क्योंकि परिस्थितियां ज्यादा खराब हो सकती है. धैर्य धारण कर लें. लव और लाइफ पार्टनर के व्यवहार में बदलाव आपके लिए किसी चिंता से कम नहीं होगा.
तुला चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे साहस में वृद्धि होगी. कंस्ट्रक्शन बिजनेस में आपके हाथ नए प्रोजेक्ट्स लगेंगे. लेकिन पुराने बिल को पास करवाने के लिए आपको अपनी जेब ढिली करनी पड़ेगी. वर्कस्पेस पर आपका तालमेल सीनियर्स और जूनियर्स के साथ बेहतर रहेगा. शरीर में कुछ कमजोरी महसूस हो सकती है. आप डॉक्टर से नियमित चेकअप करवा लें. फैमिली के साथ किसी दान पुण्य के कार्यक्रम में शामिल हो सकते है.
वृश्चिक चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेंगे जिससे नैतिक मूल्यो का आशीर्वाद मिलेगा. फर्टिलाइजर बिजनेस में आपके हाथ सक्सेस लगेगी, आप नई ब्रांच ओपन करने की प्लानिंग बना रहे है, तो सुबह 7:00 से 8:00 और शाम 5:00 से 6:00 बजे के मध्य करें. वर्कस्पेस पर आपका कॉन्फिडेंस आपको टॉप पर रखेगा. सेहत के मामले में दिन आपके फेवर में रहेगा. फैमिली में किसी के साथ हो रहे मनभेद और मतभेद दूर होने से आपके संबंध अच्छे होंगे.
धनु चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे बौद्धिक विकास होगा. वासी, सुनफा और शिव योग के बनने से बिजनेस में कम मेहनत से आपके हाथ ज्यादा प्रॉफिट लगेगा. वर्कस्पेस पर ट्रांसफर के चांसेज बनते-बनतें रह जाएंगे. अपनी हेल्थ को लेकर अवेयर रहें. किसी पुरानी बीमारी से आप परेशान रहेंगे. फैमिली के साथ अच्छा टीम स्पेंड करेंगे साथ ही उनके साथ बाहर जाने की प्लानिंग बन सकती है.
मकर चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेंगे. इलेक्ट्रिकल बिजनेस में आपका मैनेजमेंट सही नही होने से आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा. कार्यस्थल पर आपका ओवरकॉन्फिडेंस आपको ले डुबेगा. सामाजिक स्तर पर एक्स्ट्रा एक्टिविटी से दूरी बनाएं रखें. सेहत के मामले में दिन आपके फेवर में नहीं रहेगा.
कुंभ चन्द्रमा 11वेम हाउस में रहेंगे जिससे बडे भाई से खुशखबरी मिलेगी. बिजनेस में किसी बड़े प्रोजेक्ट के लिए आपको ज्यादा मैनपावर की आवश्यकता पड़ेगी जिसके लिए आप नए रिक्रूटमेंट अप्वाइंट कर सकते है. वासी, सुनफा और शिव योग के बनने से अच्छे करियर ऑप्शन हाथ लगने से आपका कॉन्फिडेंस लेवल हाई रहेगा. पेट दर्द और वॉमिटिंग की शिकायत हो सकती है. फैमिली में आप सभी का ख्याल रखते हुए उनकी बातों का अनुसरण करें.
मीन चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेगा जिससे वर्काहॉलिक बनेगे. ऑटोमोबाइल बिजनेस में पार्टनरशिप की प्लानिंग बन सकती है. लेकिन आप उससे पहले एमओयू को अच्छी तरह से पढ़ लेवें. आपके स्मार्ट वर्किंग और हार्ड वर्किंग की वजह से आपको किसी अन्य कंपनी से जॉब का ऑफर प्राप्त हो सकता है. फैमिली में किसी रिलेटिव के साथ आपके मतभेद दूर होने से आपकी चिंता कम होगी.