Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डीएम ने किया अररिया सदर अस्पताल का निरीक्षण, आक्सीजन प्लांट का लिया जायजा। बेड पर गंदा चादर देखकर विफरे डीएम, लगाई फटकार

Jul 27, 2021

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, अररिया।

अररिया डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने मंगलवार को सदर अस्पताल अररिया का निरीक्षण किया। आपातकालीन वार्ड में बेड पर गंदी चादरें बिछाई गई थीं। गंदी चादर देखकर डीएम विफर गए और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। डीएम ने कहा कि बार-बार चेतावनी के बाद भी सदर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है। अब दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। इस दौरान डीएम ने संचालित योजनाओं का जायजा लिया और उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिया।
नौ अगस्त से दीदी की रसोई का मिलेगा भोजन:
सदर अस्पताल अररिया के ऊपरी मंजिल रसोई योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया। अधिकारियों को तेजी से कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि अब सदर अस्पताल अररिया में जीविका दीदी के हाथों से तैयार पका स्वादिष्ट भोजन मरीजों व स्वास्थ्य कर्मियों को उपलब्ध कराया जाएगा। कार्य तेजी से चल रहा है। नौ अगस्त से इसका शुभारंभ होगा।अस्पताल के दूसरे तल्ले पर रसोई के निर्माण का कार्य जारी है। नौ अगस्त को विधिवत उद्घाटन किया जाना है। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने रसोई में आधारभूत संरचनाओं का बारीकी से निरीक्षण किया और सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द जीविका दीदी को किचन तैयार कर दें।
एक सप्ताह के भीतर आक्सीजन प्लांट होगा चालू :
निरीक्षण के दौरान डीएम ने अररिया सदर अस्पताल परिसर में दो सौ लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता वाले निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का मुआयना किया। अस्पताल के अलग अलग वार्डों में ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाने, पाइप लाइन से ऑक्सीजन पहुंचने आदि से संबंधित जानकारी ली। डीएम ने अधिकारियों से कहा कि सभी कार्य ससमय पूरा कराएं। किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चहिए। मीडिया को जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट का निमार्ण कार्य अंतिम चरण में है। एक सप्ताह के भीतर प्लांट चालू हो जाएगा। रोगियों को बेड तक पाइपलाइन से बेड तक ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाएगी। प्लांट शुरू होने पर अररिया जिले वासियों के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। संभावित कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा। जिले में ऑक्सीजन की किल्लत नहीं होगी। इस मौके पर सिविल सर्जन डा. एमपी गुप्ता, अस्पताल अधीक्षक डा. राजेश कुमार, डा. जीतेंद्र प्रसाद, डीपीएम रेहान अशरफ, अस्पताल प्रबंधक अविनाश कुमार, राकेश कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!