Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

देसरी थाना के आजमपुर पंचायत में ग्रामीणों की मदद से पकड़ा गया मगरमच्छ

Aug 18, 2021

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

वैशाली जिले के आजमपुर पंचायत के चकमगोला गाँव मे एक क्विंटल का मगरमच्छ आ गया और एक मछली के पोखर में घुस गया, जिसमे पल रहे सारे मछली मगरमच्छ ने खा लिए, मगरमच्छ को देखकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ था, तभी वन विभाग के कर्मचारी को बुलाया गया, परंतु वे लोग मगरमच्छ को पकड़ने में असफल हो गए और बिना मगरमच्छ लिये वापस लौट गए एक दिन बाद रात में लगभग दो बजे ग्रामीणों द्वारा काफी मसक्कत के बाद जाल बिछाकर मगरमच्छ को पकड़ा गया, वन विभाग को मगरमच्छ पकड़ाने की सूचना मिलने पर कर्मचारी आये मगर पोखर का मछली और खेत में लगा मकई के नुकसान का मुआवजा राशि लेने की माँग पर ग्रामीण अड़े रहे एवं शोर मचाने लगे, जिससे वन विभाग के कर्मचारी बिना मगरमच्छ लिये फिर वापस लौट गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!